JAC NMMS Scholarship 2025 Jharkhand Academic Council JAC Ranchi के द्वारा Class 9th, 10th, 11th & 12th के सभी छात्र और छात्राओं के लिए Scholarship को भरने का एक नोटिस जारी किया गया है। National Means cum Merit Scholarship Examination NMSS के द्वारा चयनित कक्षा 9 से 12 तक में पढ़ रहे सभी छात्र एवं छात्राओं को DBT के माध्यम से प्रतिवर्ष ₹12,000 प्रदान किया जाएगा। शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के द्वारा National Means cum Merit Scholarship Examination NMSS के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। JAC NMMS Scholarship 2025 के लिए योग्य छात्र एवं छात्राएं फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन 17 अक्टूबर 2023 से लेकर 17 नवंबर 2023 के मध्य रात्रि तक कर सकते हैं। JAC NMMS Scholarship 2025 फार्म के आवेदन के बाद 17 दिसंबर 2023 को JAC NMMS के परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
Organization Name
Jharkhand Academic Council JAC
Article Name
JAC NMMS Scholarship 2025
Category
Scholarship
Scholarship Name
National Means cum Merit Scholarship Examination NMSS
आर्थिक रूप से कमजोर उन सभी छात्र एवं छात्राओं को जो कक्षा 9 से लेकर 12 तक की पढ़ाई अभी कर रहे हैं उन मेधावी छात्र एवं छात्राओं को JAC NMMS Scholarship प्रदान की जाएगी। JAC NMMS Scholarship 2023-24 फॉर्म का आवेदन का केवल वही छात्र एवं छात्राएं कर सकते हैं जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 3 लाख 50,000 से कम है। ऐसे छात्र एवं छात्राएं जिन्होंने 55% से कक्षा 7 में उत्तीर्ण किया था तथा वे आठवीं कक्षा में पढ़ रहे हैं तो वह भी इस फॉर्म का आवेदन कर सकते हैं।
Eligibility Criteria
JAC NMMS Scholarship 2023-24 फॉर्म का आवेदन का केवल वही छात्र एवं छात्राएं कर सकते हैं जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 3 लाख 50,000 से कम है।
ऐसे छात्र एवं छात्राएं जिन्होंने 55% से कक्षा 7 में उत्तीर्ण किया था तथा वे आठवीं कक्षा में पढ़ रहे हैं तो वह भी इस फॉर्म का आवेदन कर सकते हैं।